राज्य - SVN 24 News Network https://svn24newsnetwork.com Latest News | Top News | Breaking News Thu, 20 Mar 2025 18:33:05 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://svn24newsnetwork.com/wp-content/uploads/2024/01/cropped-svn24newsnetwork-32x32.jpg राज्य - SVN 24 News Network https://svn24newsnetwork.com 32 32 राजलदेसर में डॉक्टरों के रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर पत्रकारों का धरना 31 वे दिन भी जारी रहा  https://svn24newsnetwork.com/archives/1246 https://svn24newsnetwork.com/archives/1246#respond Thu, 20 Mar 2025 18:32:11 +0000 https://svn24newsnetwork.com/?p=1246 आचार्य न्यूज़ सर्विस राजलदेसर । राजलदेसर में राजकीय चिकित्सालय में लंबे समय से डॉक्टर के रिक्त पदों को भरने की मांग को इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्टस पत्रकार संघ का धरना गुरुवार को 31 वे दिन भी जारी रहा । धरना पर डॉक्टरों की रिक्त पदों को भरने के लिए सर्व समाज हस्ताक्षर अभियान भी ... Read more

The post राजलदेसर में डॉक्टरों के रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर पत्रकारों का धरना 31 वे दिन भी जारी रहा  first appeared on SVN 24 News Network.

]]>

आचार्य न्यूज़ सर्विस राजलदेसर । राजलदेसर में राजकीय चिकित्सालय में लंबे समय से डॉक्टर के रिक्त पदों को भरने की मांग को इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्टस पत्रकार संघ का धरना गुरुवार को 31 वे दिन भी जारी रहा । धरना पर डॉक्टरों की रिक्त पदों को भरने के लिए सर्व समाज हस्ताक्षर अभियान भी जारी है जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं । ग्रामीण क्षेत्र के मदनलाल सारस्वत ने कहा कि राजलदेसर राजकीय चिकित्सालय में डॉक्टर नहीं है लोगों को काफी परेशानी हो रही है सरकार को इस महत्वपूर्ण विषय पर ध्यान देना चाहिए । 7 डॉक्टरों में से सिर्फ एकमात्र डॉक्टर है राजलदेसर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी बहुत परेशानी होती है डॉक्टर के अभाव के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है सरकार को इस और ध्यान देना चाहिए जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करवाना चाहिए । वहीं संघ के महासचिव विनोद भाटिया ने बीकानेर स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक देवेंद्र चौधरी से फ़ोन पर वार्तालाप करके समस्या पर बारे में अवगत करवाया जिस पर चौधरी ने आश्वस्त किया कि अति शीघ्र ही डॉक्टर लगाएं जाएंगे । इस अवसर पर पत्रकार संघ के सदस्य व बनवारी लाल प्रजापत, बाबू सिंह,दिनेश, मनीष, परमेश्वर , प्रेमचंद पाण्डेय, राजकुमार सोनी लालचंद ,राजेश, इमरान, इकबाल ,जाकिर, अजय डीडवानिया , सम्पत ढोली, जयचंद लाल सोनी, शंकर लाल, नदीम, कैलाश मीणा, सहित सैकड़ो की संख्या में कस्बे के लोगो ने धरने पर हस्ताक्षर करके समर्थन दिया ।

The post राजलदेसर में डॉक्टरों के रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर पत्रकारों का धरना 31 वे दिन भी जारी रहा  first appeared on SVN 24 News Network.

]]>
https://svn24newsnetwork.com/archives/1246/feed 0
जबरदस्त हंगामे के बाद 36.46 लाख का नगरपालिका का बजट सर्वसम्मति से पारित https://svn24newsnetwork.com/archives/1224 https://svn24newsnetwork.com/archives/1224#respond Thu, 13 Feb 2025 13:07:43 +0000 https://svn24newsnetwork.com/?p=1224 अनाधिकृत व्यक्ति के बजट मीटिंग में प्रवेश करने पर पांच मिनट तक माहौल गरमाया अनधिकृत व्यक्ति को बाहर निकालने के बाद माहौल शांत होने के बाद बजट हुआ पारित राजलदेसर कस्बे की नगरपालिका की बैठक आज 10 मिनट देरी से शुरू हुई। बैठक शुरू होते ही सर्वप्रथम नगरपालिका अध्यक्ष गंगा देवी के पति नानुराम सुनिया ... Read more

The post जबरदस्त हंगामे के बाद 36.46 लाख का नगरपालिका का बजट सर्वसम्मति से पारित first appeared on SVN 24 News Network.

]]>
अनाधिकृत व्यक्ति के बजट मीटिंग में प्रवेश करने पर पांच मिनट तक माहौल गरमाया अनधिकृत व्यक्ति को बाहर निकालने के बाद माहौल शांत होने के बाद बजट हुआ पारित

राजलदेसर कस्बे की नगरपालिका की बैठक आज 10 मिनट देरी से शुरू हुई। बैठक शुरू होते ही सर्वप्रथम नगरपालिका अध्यक्ष गंगा देवी के पति नानुराम सुनिया को दो मिनिट मौन धारण कर दी श्रद्धांजलि नगर पालिका अध्यक्ष गंगा देवी की अध्यक्षता में शुरू हुई बैठक में विधायक पूसाराम गोदारा सहित 35 पार्षद 28 पार्षद उपस्थित रहे। बजट बैठक काफी हंगामेदार रही। विपक्ष द्वारा आरोप लगाकर सत्ता पक्ष को घेरने का प्रयास किया गया। बैठक में अधिशासी अधिकारी कुन्दन दैथा के बैठक शुरू करते ही प्रतिपक्ष नेता दीनदयाल स्वामी ने आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता पक्ष नगर पालिका की साधारण सभा की बैठक नहीं कर रहा है और नगरपालिका में सिर्फ बजट बैठक ही आहुत की जाती है और केवल साधारण सभा की एक भी बैठक आहूत नहीं की गई । मेरे वार्ड तथा पालिका उपाध्यक्ष के वार्ड के गन्दे पानी की निकासी नहीं हो रही है। पार्षद धनपत छगानी ने विधायक से कस्बे की चिकित्सा व्यवस्था सुधार तथा ग्रीष्म ऋतु में कस्बे में पेयजल व्यवस्था पर ध्यान आकर्षित किया।जिसपर विधायक पूसाराम गोदारा ने तीन ट्युबवेल विधायक कोटे से निर्माण की घोषणा की। विपक्ष के पार्षद शीतल खडोलिया तथा पार्षद कपिल पारीक ने सता पक्ष पर विकास कार्य में भेदभाव पूर्ण कार्य करने का आरोप लगाया। पार्षद पवन प्रजापत ने सत्ता पक्ष पक्ष विकास कार्य में भेदभाव के आरोप लगाया तो एक व्यक्ति जिसका विधायक पूसाराम गोदारा ने अपना निजी सहायक बताया जिस पर विपक्ष द्वारा बाहर निकालने को कहा जिस पर बैठक का माहौल पांच मिनट तक गर्माया। पालिका उपाध्यक्ष तथा कनिष्ठ अभियंता ने बीच बचाव किया परन्तु विपक्ष बाहर निकालने की बात पर अड़ा रहा। बाद में उक्त व्यक्ति को बाहर निकालने के बाद माहौल शांत हुआ। पार्षद रामी देवी ने बेसहारा पशु तथा खुले घूम रहे सूअरों के आतंक से परेशान किसानों की समस्या से अवगत करवाया। पालिका अध्यक्ष गंगा देवी ने अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए अंजनी माता बालाजी ट्रस्ट द्वारा कस्बे में प्रवेश पर राजकीय महाविद्यालय के पास स्वागत द्वार का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। अनुकम्पा नियुक्ति पर सभी ने अपनी सहमति जताई। बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए 36 करोड 45 लाख 89 हजार रुपये का बजट सदन में रखा गया जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। अधिशाषी अधिकारी कुन्दन दैथा ने बताया सदन में आज बजट बैठक आहूत की गई थी जिसमें 35 में से 28 पार्षद विधायक मौजूद रहे। बजट पढ़ा गया । 36 करोड़ 45 लाख 89 हजार का बजट रखा गया जो सर्वसम्मति से पारित किया गया। जिसमें 4.5 करोड़ नगर पालिका भवन के लिए,20 लाख सामुदायिक भवन,1.4 करोड़ बाजार भवन के लिए यदि जमीन चिन्हित हो जाती है तो। 4.5 करोड़ सड़कें,60 लाख डामर सड़कें, नाले नालियों के लिए 80 लाख, ड्रेनेज के लिए 2.5 करोड़,रोशनी व्यवस्था पर 30 लाख,25 लाख की मशीनरी खरीद,ऑटो टिपर 45 लाख, पालिका अधिकारी के वाहन खरीदने हेतु 22 लाख, कार्यालय उपकरण हेतु 3 लाख,राजस्व आय 1058.14 का प्रस्तावित बजट सदन में रखा। बजट बैठक में कनिष्ठ अभियंता भरत गौड़, अर्जून सिंह पालिका कर्मी, उपाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश घिटाला मौजूद थे।

The post जबरदस्त हंगामे के बाद 36.46 लाख का नगरपालिका का बजट सर्वसम्मति से पारित first appeared on SVN 24 News Network.

]]>
https://svn24newsnetwork.com/archives/1224/feed 0
उत्तर पश्चिम रेलवे ने 11 से 13 के बीच कई ट्रेनें कैंसिल की https://svn24newsnetwork.com/archives/1158 https://svn24newsnetwork.com/archives/1158#respond Wed, 08 Jan 2025 01:55:05 +0000 https://svn24newsnetwork.com/?p=1158 जयपुर।उत्तर पश्चिम रेलवे ने 11 जनवरी से 13 जनवरी के बीच इस रूट की कई ट्रेनें निरस्त कर दी हैं। कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त और कई का रूट डायवर्ट किया है। वजह है कि जयपुर-सवाई माधोपुर रेलवे सेक्शन के बीच रेलवे का कुछ काम होने जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के ... Read more

The post उत्तर पश्चिम रेलवे ने 11 से 13 के बीच कई ट्रेनें कैंसिल की first appeared on SVN 24 News Network.

]]>
जयपुर।उत्तर पश्चिम रेलवे ने 11 जनवरी से 13 जनवरी के बीच इस रूट की कई ट्रेनें निरस्त कर दी हैं। कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त और कई का रूट डायवर्ट किया है। वजह है कि जयपुर-सवाई माधोपुर रेलवे सेक्शन के बीच रेलवे का कुछ काम होने जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ शशि किरण ने जानकारी दी कि जयपुर मंडल के जयपुर-सवाई माधोपुर रेलवे सेक्शन में सिरस और वनस्थली निवाई स्टेशनों के बीच ब्रिज नंबर 41-ए पर RCC बॉक्स डालने के लिए 12 जनवरी (रविवार) को ट्रेफिक ब्लॉक लिया जाएगा। इस कारण इस रूट से गुजरने वाली 8 ट्रेनें निरस्त, 4 ट्रेनें आंशिक रूप से निरस्त और 3 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने यात्रियों को सावधान किया कि ट्रेनों का शेड्यूल चेक कर ही यात्रा करें।

कैंसिल ट्रेनों के जानें नाम
जयपुर-बयाना जंक्शन (19721) : 12 जनवरी को निरस्त।
बयाना जंक्शन-जयपुर (19722) : 12 जनवरी को निरस्त।
जोधपुर-इंदौर जंक्शन (14801) : 11 जनवरी को निरस्त।
इंदौर जंक्शन-जोधपुर (12465) : 12 जनवरी को निरस्त।
जोधपुर-इंदौर जंक्शन (12466) : 12 जनवरी को निरस्त।
इंदौर जंक्शन-जोधपुर (14802) : 13 जनवरी को निरस्त।
जोधपुर-भोपाल (14813) : 12 जनवरी को निरस्त।
भोपाल-जोधपुर (14814) : 13 जनवरी को निरस्त।

The post उत्तर पश्चिम रेलवे ने 11 से 13 के बीच कई ट्रेनें कैंसिल की first appeared on SVN 24 News Network.

]]>
https://svn24newsnetwork.com/archives/1158/feed 0
नेपाल और भारत के कई राज्यों में आज सुबह हुए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.1; बिहार में भी कांपी धरती https://svn24newsnetwork.com/archives/1156 https://svn24newsnetwork.com/archives/1156#respond Tue, 07 Jan 2025 02:10:23 +0000 https://svn24newsnetwork.com/?p=1156 इससे पहले पिछले महीने यानी 21 दिसंबर को नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4.8 मापी गई थी।   नेपाल में आज मंगलवार को सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। सुबह छह बजकर 35 मिनट पर आए भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.1 मापी गई। ... Read more

The post नेपाल और भारत के कई राज्यों में आज सुबह हुए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.1; बिहार में भी कांपी धरती first appeared on SVN 24 News Network.

]]>


इससे पहले पिछले महीने यानी 21 दिसंबर को नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4.8 मापी गई थी।  
 
नेपाल में आज मंगलवार को सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। सुबह छह बजकर 35 मिनट पर आए भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.1 मापी गई। भूकंप के झटके भारत के कई राज्यों में भी महसूस किए गए। इसकी जद में सबसे ज्यादा बिहार आया। यूएसजीएस भूकंप के मुताबिक, भूकंप का केंद्र लोबुचे से 93 किमी उत्तर पूर्व में था।
पिछले महीने भी कांपी थी धरती
इससे पहले पिछले महीने यानी 21 दिसंबर को नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4.8 मापी गई थी।  
अप्रैल 2015 में 7.8 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप आया था
अप्रैल 2015 में नेपाल में 7.8 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप आया था। इस दौरान लगभग 9,000 लोग मारे गए थे और लगभग 22,000 अन्य घायल हुए थे। इसने 800,000 से अधिक घरों और स्कूल भवनों को नुकसान पहुंचा था।
क्यों बार-बार नेपाल में आ रहे भूकंप के झटके? 
आईआईटी कानपुर सिविल इंजीनियरिंग विभाग के सीनियर प्रोफेसर और जियोसाइंस इंजीनियरिंग के विशेषज्ञ प्रो. जावेद एन मलिक के अनुसार, 2015 में भी नेपाल में 7.8 से 8.1 तीव्रता वाले भूकंप के झटके आए थे। भूकंप का केंद्र पूर्वी नेपाल था। हिमालय रेंज में टेक्टोनिक प्लेट अस्थिर होने के चलते भूकंप के झटके महसूस होते रहेंगे।
क्यों आता है भूकंप?
पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं। जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है। बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं।

The post नेपाल और भारत के कई राज्यों में आज सुबह हुए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.1; बिहार में भी कांपी धरती first appeared on SVN 24 News Network.

]]>
https://svn24newsnetwork.com/archives/1156/feed 0
जयपुर: कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को राहत, शीतलहर के चलते जयपुर के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में दो दिन की छुट्टी* https://svn24newsnetwork.com/archives/1153 https://svn24newsnetwork.com/archives/1153#respond Mon, 06 Jan 2025 17:21:32 +0000 https://svn24newsnetwork.com/?p=1153 *जयपुर:* जिले में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए शीतकालीन अवकाश 8 जनवरी तक बढ़ा दिए गए हैं. जिला कलेक्टर के निर्देश पर शीतलहर को देखते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने ये आदेश जारी किए. शिक्षा विभाग के ये आदेश सरकारी और प्राइवेट सभी शिक्षण संस्थानों पर लागू होंगे. राजधानी सहित ... Read more

The post जयपुर: कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को राहत, शीतलहर के चलते जयपुर के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में दो दिन की छुट्टी* first appeared on SVN 24 News Network.

]]>



*जयपुर:* जिले में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए शीतकालीन अवकाश 8 जनवरी तक बढ़ा दिए गए हैं. जिला कलेक्टर के निर्देश पर शीतलहर को देखते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने ये आदेश जारी किए. शिक्षा विभाग के ये आदेश सरकारी और प्राइवेट सभी शिक्षण संस्थानों पर लागू होंगे. राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में तेज शीतलहर के चलते माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने शीतकालीन अवकाश बढ़ाने की जिम्मेदारी जिला कलेक्टर को सौंपी. ऐसे में जयपुर जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी के निर्देश पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मंजू शर्मा ने शीतकालीन अवकाश को दो दिन और बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं. इससे पहले तक शीतकालीन अवकाश 5 जनवरी तक निर्धारित किए गए थे. इसके बाद 6 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जयंती होने के चलते स्कूलों का अवकाश रहा.

वहीं, अब शीतलहर को देखते हुए 7 और 8 जनवरी को भी अवकाश घोषित किया गया है. हालांकि, 2 दिन का ये अवकाश कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए ही लागू होगा. मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया कि ये आदेश सरकारी स्कूलों के साथ-साथ तमाम प्राइवेट स्कूलों पर भी लागू होंगे. आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित स्कूल संचालक के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्रों की नियमित कक्षा संचालित होंगी. इसके साथ ही अध्यापकों की भी छुट्टी नहीं होगी. अध्यापकों को नियमित समय पर ही स्कूल पहुंचना होगा. आपको बता दें कि शीत लहर के चलते अब राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में दिन का तापमान भी लुढ़कने लगा है. उत्तरी बर्फीली हवाओं ने कंपकपी छुड़ा दी है. जयपुर जिले में कोहरा और गलन भी देखने को मिल रही है. कोहरे के कारण वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इधर, श्रीगंगानगर में भी शीतलहर को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई है. यहां कक्षा 1 से 8वीं तक के विद्यार्थियों की 11 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ा दी गई है. साथ ही 11 जनवरी तक सभी राजकीय व निजी विद्यालयों में अवकाश रहेगा.

The post जयपुर: कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को राहत, शीतलहर के चलते जयपुर के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में दो दिन की छुट्टी* first appeared on SVN 24 News Network.

]]>
https://svn24newsnetwork.com/archives/1153/feed 0
बीकानेर-सादुलपुर रेलखण्ड के मध्य दोहरीकरण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित**रेलसेवाएं रद्द/आंशिक रद्द/मार्ग परिवर्तित/रीशड्यूल होंगी https://svn24newsnetwork.com/archives/1149 https://svn24newsnetwork.com/archives/1149#comments Mon, 06 Jan 2025 14:24:57 +0000 https://svn24newsnetwork.com/?p=1149 *बीकानेर-सादुलपुर* रेलखण्ड के मध्य स्थित *रतनगढ-मोलीसर* स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उपरोक्त कार्य के कारण संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेंगी- *रद्द रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*1. गाडी संख्या 04832, चूरू-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 07.01.25 से 31.01.25 तक (25 ट्रिप) रद्द रहेगी। ... Read more

The post बीकानेर-सादुलपुर रेलखण्ड के मध्य दोहरीकरण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित*
*रेलसेवाएं रद्द/आंशिक रद्द/मार्ग परिवर्तित/रीशड्यूल होंगी
first appeared on SVN 24 News Network.

]]>


*बीकानेर-सादुलपुर* रेलखण्ड के मध्य स्थित *रतनगढ-मोलीसर* स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उपरोक्त कार्य के कारण संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेंगी-

*रद्द रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*
1. गाडी संख्या 04832, चूरू-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 07.01.25 से 31.01.25 तक (25 ट्रिप) रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 04867, रतनगढ-सरदारशहर रेलसेवा दिनांक 07.01.25 से 31.01.25 तक (25 ट्रिप) रद्द रहेगी।
3. गाडी संख्या 04868, सरदारषहर-रतनगढ रेलसेवा दिनांक 07.01.25 से 31.01.25 तक (25 ट्रिप) रद्द रहेगी।
4. गाडी संख्या 04856, रतनगढ-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 01.01.25 से 31.01.25 तक (31 ट्रिप) रद्द रहेगी।
5. गाडी संख्या 04855, बीकानेर- रतनगढ रेलसेवा दिनांक 02.01.25 से 01.02.25 तक (31 ट्रिप) रद्द रहेगी।
6. गाडी संख्या 14897, बीकानेर-हिसार रेलसेवा दिनांक 07.01.25 से 31.01.25 तक (25 ट्रिप) रद्द रहेगी।
7. गाडी संख्या 04831, बीकानेर-चूरू रेलसेवा दिनांक 31.12.24 से 01.02.25 तक (33 ट्रिप) रद्द रहेगी।
8. गाडी संख्या 14898, हिसार-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 08.01.25 से 01.02.25 तक (25 ट्रिप) रद्द रहेगी।
9. गाडी संख्या 04869, रतनगढ-सरदारशहर रेलसेवा दिनांक 02.01.25 से 01.02.25 तक (31 ट्रिप) रद्द रहेगी।
10. गाडी संख्या 04870, सरदारशहर-रतनगढ रेलसेवा दिनांक 02.01.25 से 01.02.25 तक (31 ट्रिप) रद्द रहेगी।
11. गाडी संख्या 04847, रतनगढ-सरदारशहर रेलसेवा दिनांक 07.01.25 से 01.02.25 तक (26 ट्रिप) रद्द रहेगी।
12. गाडी संख्या 04848, सरदारशहर- रतनगढ रेलसेवा दिनांक 07.01.25 से 01.02.25 तक (26 ट्रिप) रद्द रहेगी।
13. गाडी संख्या 14823, जोधपुर-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 25.01.25 से 31.01.25 तक (07 ट्रिप) रद्द रहेगी।
14. गाडी संख्या 04804, रेवाडी-सीकर रेलसेवा दिनांक 25.01.25 से 31.01.25 तक (07 ट्रिप) रद्द रहेगी।
15. गाडी संख्या 04803, सीकर-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 26.01.25 से 01.02.25 तक (07 ट्रिप) रद्द रहेगी।
16. गाडी संख्या 14824, रेवाडी-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 26.01.25 से 01.02.25 तक (07 ट्रिप) रद्द रहेगी।
17. गाडी संख्या 14891, जोधपुर-हिसार रेलसेवा दिनांक 30.12.24 से 31.01.25 तक (33 ट्रिप) रद्द रहेगी।
18. गाडी संख्या 14892, हिसार- जोधपुर रेलसेवा दिनांक 31.12.24 से 01.02.25 तक (33 ट्रिप) रद्द रहेगी।
19. गाडी संख्या 04852, रतनगढ-मेडता रोड रेलसेवा दिनांक 01.02.25 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी।
20. गाडी संख्या 19271, भावनगर टर्मिनस-हरिद्वार रेलसेवा दिनांक 20.01.25 व 27.01.25 को (02 ट्रिप) रद्द रहेगी।
21. गाडी संख्या 19272, हरिद्वार-भावनगर टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 22.01.25 व 29.01.25 को (02 ट्रिप) रद्द रहेगी।

*आंशिक रद्द रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*

1. गाडी संख्या 14898, हिसार-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 31.12.24 से 07.01.25 तक
(08 ट्रिप) हिसार से प्रस्थान करेगी वह चूरू तक ही संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा चूरू-बीकानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 22915, बान्द्रा टर्मिनस-हिसार रेलसेवा दिनांक 20.01.25 व 27.01.25 को (02 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह मेडता रोड तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा मेडता रोड-हिसार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
3. गाडी संख्या 22916, हिसार-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 21.01.25 व 28.01.25 को (02 ट्रिप) हिसार के स्थान पर मेडता रोड से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा हिसार-मेडता रोड के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
4. गाडी संख्या 19333, इंदौर-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 04.01.25, 11.01.25, 18.01.25, 25.01.25 को (04 ट्रिप) इंदौर से प्रस्थान करेगी वह सीकर तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा सीकर-बीकानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
5. गाडी संख्या 19334, बीकानेर- इंदौर रेलसेवा दिनांक 05.01.25, 12.01.25, 19.01.25 व 26.01.25 को (04 ट्रिप) बीकानेर के स्थान पर सीकर से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा बीकानेर-सीकर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
6. गाडी संख्या 22476, कोयम्बटूर-हिसार रेलसेवा दिनांक 25.01.25 को (01 ट्रिप) कोयम्बटूर से प्रस्थान करेगी वह बीकानेर तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा बीकानेर-हिसार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
7. गाडी संख्या 22737, सिकन्दराबाद-हिसार रेलसेवा दिनांक 28.01.25 को (01 ट्रिप) सिकन्दराबाद से प्रस्थान करेगी वह बीकानेर तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा बीकानेर-हिसार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
8. गाडी संख्या 04789, रेवाडी-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 31.12.24 से 31.01.25 तक (32 ट्रिप) रेवाडी से प्रस्थान करेगी वह सादुलपुर तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा सादुलपुर-बीकानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
9. गाडी संख्या 04790, बीकानेर-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 31.12.24 से 31.01.25 तक (32 ट्रिप) बीकानेर के स्थान पर सादुलपुर से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा बीकानेर-सादुलपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
10. गाडी संख्या 14823, जोधपुर-रेवाडी  रेलसेवा दिनांक 31.12.24 से 24.01.25 तक (25 ट्रिप) जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह लोहारू तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा लोहारू-रेवाडी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
11. गाडी संख्या 04804, रेवाडी-सीकर रेलसेवा दिनांक 31.12.24 से 24.01.25 तक (25 ट्रिप) रेवाडी के स्थान पर लोहारू से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा रेवाडी-लोहारू के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

*मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*

1. गाडी संख्या 20404, लालगढ-प्रयागराज रेलसेवा दिनांक 02.01.25, 04.01.25, 06.01.25, 09.01.25, 11.01.25, 13.01.25, 16.01.25 व 18.01.25 को (08 ट्रिप) लालगढ से प्र्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग बीकानेर-चूरू-फतेहपुर शेखावाटी-सीकर होकर संचालित होगी साथ ही परिवर्तित मार्ग में फतेहपुर शेखावाटी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
2. गाडी संख्या 20404, लालगढ-प्रयागराज रेलसेवा दिनांक 20.01.25, 23.01.25, 25.01.25, 27.01.25 व 30.01.25 को लालगढ से प्र्रस्थान करेगी परिवर्तित मार्ग बीकानेर-मेडता रोड-जयपुर होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी एवं फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
3. गाडी संख्या 20403, प्रयागराज-लालगढ रेलसेवा दिनांक 29.01.25 को (01 ट्रिप) प्रयागराज से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग जयपुर-मेडता रोड-बीकानेर होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा फुलेरा, कुचामन सिटी, मकराना व डेगाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
4. गाडी संख्या 12404, लालगढ-प्रयागराज रेलसेवा दिनांक 19.01.25, 21.01.25, 22.01.25, 24.01.25, 26.01.25, 28.01.25, 29.01.25 व 31.01.25 को (08 ट्रिप) लालगढ से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग बीकानेर-मेडता रोड-जयपुर होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी व फुलेरा स्टेशनों  पर ठहराव करेगी।
5. गाडी संख्या 12403, प्रयागराज-लालगढ रेलसेवा दिनांक 25.01.25, 27.01.25, 28.01.25 व 30.01.25 को (04 ट्रिप) प्रयागराज से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग जयपुर-मेडता रोड-बीकानेर होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा फुलेरा, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
6. गाडी संख्या 19027, बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 18.01.25 व 25.01.25 को (02 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग डेगाना-फुलेरा-रींगस-रेवाडी-हिसार होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा फुलेरा, रींगस, नीमकाथाना, नारनौल, रेवाडी, भिवानी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
7. गाडी संख्या 19028, जम्मूतवी-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 27.01.25 को (01 ट्रिप) को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग हिसार-रेवाडी-रींगस-फुलेरा-डेगाना होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा भिवानी, रेवाडी, नारनौल, नीमकाथाना, रींगस, फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
8. गाडी संख्या 15624, कामाख्या-भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 17.01.25 व 24.01.25 को (02 ट्रिप) को कामाख्या से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा-डेगाना होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा नारनौल, नीमकाथाना, रींगस, फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
9. गाडी संख्या 22421, दिल्ली सराय-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 29.01.25 से 31.01.25 तक (03 ट्रिप) को दिल्ली सराय से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा-डेगाना होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा नारनौल, नीमकाथाना, रींगस, फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
10. गाडी संख्या 22422, जोधपुर-दिल्ली सराय रेलसेवा दिनांक 29.01.25 से 31.01.25 (03 ट्रिप) जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग डेगाना-फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा फुलेरा, रींगस, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
11. गाडी संख्या 12260, बीकानेर-सियालदाह रेलसेवा दिनांक 23.01.25, 24.01.25, 27.01.25, 28.01.25, 30.01.25, 31.01.25 को (06 ट्रिप) बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग बीकानेर-मेडता रोड-फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा फुलेरा, रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
12. गाडी संख्या 12259, सियालदाह-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 22.01.25, 23.01.25, 26.01.25, 27.01.25, 29.01.25 व 30.01.25 को (06 ट्रिप) सियालदाह से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा-मेडता रोड-बीकानेर होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा रींगस, फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
13. गाडी संख्या 04715, बीकानेर-साईनगर शिर्डी रेलसेवा दिनांक 11.01.25, 18.01.25 व 25.01.25 को (03 ट्रिप) बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग बीकानेर-मेडता रोड-जयपुर होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा नागौर, डेगाना, मकराना व फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
14. गाडी संख्या 04716, साईनगर शिर्डी – बीकानेर रेलसेवा दिनांक 12.01.25, 19.01.25 व 26.01.25 (03 ट्रिप) साईनगर शिर्डी से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग जयपुर-मेडता रोड-बीकानेर होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा फुलेरा, मकराना, डेगाना व नागौर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
15. गाडी संख्या 04711, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 15.01.25, 22.01.25 व 29.01.25 को (03 ट्रिप) बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग बीकानेर-मेडता रोड-जयपुर होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा नागौर, डेगाना, मकराना व फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
16. गाडी संख्या 04712, बान्द्रा टर्मिनस- बीकानेर रेलसेवा दिनांक 16.01.25, 23.01.25 व 30.01.25 को (03 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग जयपुर-मेडता रोड-बीकानेर होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा फुलेरा, मकराना, डेगाना व नागौर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
17. गाडी संख्या 22475, हिसार-कोयम्बटूर रेलसेवा दिनांक 29.01.25 को (01 ट्रिप) हिसार से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग चूरू-सीकर-रींगस-फुलेरा-अजमेर-मारवाड जं. होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा सीकर, रींगस, फुलेरा, अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
18. गाडी संख्या 07053, काचीगुडा- बीकानेर रेलसेवा दिनांक 18.01.25 व 25.01.25 को (02 ट्रिप) काचीगुडा से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग जयपुर-फुलेरा-मेडता रोड होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा फुलेरा, मकराना व डेगाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
19. गाडी संख्या 07054, बीकानेर-काचीगुडा रेलसेवा दिनांक 21.01.25 व 28.01.25 को (02 ट्रिप) बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग मेडता रोड-फुलेरा-जयपुर होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा डेगाना, मकराना, फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
20. गाडी संख्या 12371, हावडा-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 27.01.25 को (01 ट्रिप) हावडा से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा-मेडता रोड-बीकानेर होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा नारनौल, नीमकाथाना, रींगस, फुलेरा, मकराना, डेगाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
21. गाडी संख्या 12372, बीकानेर- हावडा रेलसेवा दिनांक 23.01.25 व 30.01.25 को (02 ट्रिप) बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग बीकानेर-मेडता रोड-फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा डेगाना, मकराना, फुलेरा, रींगस, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

*रीशड्यूल रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*

1. गाडी संख्या 19027, बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 04.01.25 व 11.01.25 को (02 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे 05 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।
2. गाडी संख्या 22915, बान्द्रा टर्मिनस-हिसार रेलसेवा दिनांक 30.12.24, 06.01.25 व 13.01.25 को (03 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे 05 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।
3. गाडी संख्या 04850, चूरू-रतनगढ रेलसेवा दिनांक 07.01.25 से 30.01.25 तक (24 ट्रिप) चूरू से अपने निर्धारित समय से 03 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
4. गाडी संख्या 04852, रतनगढ-मेडता रेाड रेलसेवा दिनांक 07.01.25 से 30.01.25 तक (24 ट्रिप) रतनगढ से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
5. गाडी संख्या 14823, जोधपुर-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 31.12.24 से 24.01.25 तक (25 ट्रिप) जोधपुर से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे 30 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।
6. गाडी संख्या 12372, बीकानेर-हावडा रेलसेवा दिनांक 02.01.25, 09.01.25 व 16.01.25 को  (03 ट्रिप) बीकानेर से अपने निर्धारित समय से 02 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
7. गाडी संख्या 20404, लालगढ-प्रयागराज रेलसेवा 02.01.25, 04.01.25, 06.01.25, 09.01.25, 11.01.25, 13.01.25, 16.01.25 व 18.01.25 को  (08 ट्रिप) लालगढ से अपने निर्धारित समय से 02 घंटे 45 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।

The post बीकानेर-सादुलपुर रेलखण्ड के मध्य दोहरीकरण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित*
*रेलसेवाएं रद्द/आंशिक रद्द/मार्ग परिवर्तित/रीशड्यूल होंगी
first appeared on SVN 24 News Network.

]]>
https://svn24newsnetwork.com/archives/1149/feed 1
06 साल से फरार स्थाई वारन्टी दिनेश को किया गिरफ्तार https://svn24newsnetwork.com/archives/1147 https://svn24newsnetwork.com/archives/1147#respond Mon, 06 Jan 2025 14:13:22 +0000 https://svn24newsnetwork.com/?p=1147 राजलदेसर कस्बे में  महानिदेशक पुलिस, राजस्थान, जयपुर द्वारा वांछित / स्थाई वांरटी/भगौड़े (335 बीएनएसएस) / उद्घोषित अपराधी / ईनामी अपराधी / गिरफतारी वांरट) की गिरफतारी के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान श्रीमान पुलिस अधीक्षक  जिला चुरू के निर्देशन में एवं  दिनेश कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजानगढ अनिल कुमार वृताधिकारी  रतनगढ ... Read more

The post 06 साल से फरार स्थाई वारन्टी दिनेश को किया गिरफ्तार first appeared on SVN 24 News Network.

]]>
राजलदेसर कस्बे में  महानिदेशक पुलिस, राजस्थान, जयपुर द्वारा वांछित / स्थाई वांरटी/भगौड़े (335 बीएनएसएस) / उद्घोषित अपराधी / ईनामी अपराधी / गिरफतारी वांरट) की गिरफतारी के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान श्रीमान पुलिस अधीक्षक  जिला चुरू के निर्देशन में एवं  दिनेश कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजानगढ अनिल कुमार वृताधिकारी  रतनगढ के निकट सुपरविजन में कमलेश कुमार उनि थानाधिकारी पुलिस थाना राजलदेसर के नेतृत्व में शकृष्णदेवसिंह एवं  विकास द्वारा  ए.सी.जे.एम. साहब रतनगढ़ के न्यायालय से करीब 06 साल से फरार चल रहे स्थाई गिरफतारी वारन्टी दिनेश कुमार पुत्र श्यामलाल माली उम्र 32 साल निवासी वार्ड न 37 कालेरा बास चुरू को कस्बा रतनगढ से गिरफतार कर  ए.सी.जे.एम. रतनगढ़ के न्यायालय में पेश किया गया।

The post 06 साल से फरार स्थाई वारन्टी दिनेश को किया गिरफ्तार first appeared on SVN 24 News Network.

]]>
https://svn24newsnetwork.com/archives/1147/feed 0
जयपुर: राजस्थान में पुलिस डिपार्टमेंट का बड़ा एक्शन, 11 ट्रेनी एसआई सस्पेंड, 4 दिन पहले ही मिली थी पोस्टिंग https://svn24newsnetwork.com/archives/1140 https://svn24newsnetwork.com/archives/1140#respond Sat, 04 Jan 2025 09:04:49 +0000 https://svn24newsnetwork.com/?p=1140 जयपुर: राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा 2021 मामले में गिरफ्तार 11 ट्रेनी एसआई को सस्पेंड कर दिया गया है। ये सभी ट्रेनी एसआई 4 दिन पहले ही ड्यूटी के लिए भेजे गए थे। यह आदेश शनिवार, 4 जनवरी को जयपुर, उदयपुर और कोटा रेंज आईजी ने जारी किया है। बता दें, 4 दिन पहले ही ... Read more

The post जयपुर: राजस्थान में पुलिस डिपार्टमेंट का बड़ा एक्शन, 11 ट्रेनी एसआई सस्पेंड, 4 दिन पहले ही मिली थी पोस्टिंग first appeared on SVN 24 News Network.

]]>



जयपुर: राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा 2021 मामले में गिरफ्तार 11 ट्रेनी एसआई को सस्पेंड कर दिया गया है। ये सभी ट्रेनी एसआई 4 दिन पहले ही ड्यूटी के लिए भेजे गए थे। यह आदेश शनिवार, 4 जनवरी को जयपुर, उदयपुर और कोटा रेंज आईजी ने जारी किया है।

बता दें, 4 दिन पहले ही पुलिस भर्ती और पदोन्नति बोर्ड के एडीजी विपिन कुमार पांडेय ने एक आदेश जारी किया। जिसमें बताया कि 2021 के सभी ट्रेनी एसआई को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के लिए आवंटित रेंज के जिलों में भेजा जाए। जिसके बाद 25 ट्रेनी एसआई को जिले में भेज दिया गया। लेकिन शनिवार को इनमें से 11 ट्रेनी एसआई को सस्पेंड कर दिया। जानकारी के मुताबिक से सभी 11 ट्रेनी एसआई 48 घंटे से ज्यादा पुलिस की हिरासत में भी रह चुके हैं। जिन्हें निलंबित कर दिया गया है। इसमें तीन रेंज के ट्रेनी एसआई को निलंबित किया गया है।

*इन ट्रेनी एसआई को किया निलंबित:*

एसआई भर्ती 2021 मामले में कार्रवाई करते हुए तीन रेंज के ट्रेनी एसआई निलंबित किए गए हैं। जयपुर रेंज से तीन ट्रेनी एसआई एकता, अविनाश व सुरजीत सिंह, उदयपुर रेंज से पांच ट्रेनी एसआई विश्नोई, मनोहर, राजेश्वरी, दिनेश, श्याम प्रताप सिंह व विक्रमजीत सिंह वहीं कोटा रेंज से भी तीन ट्रेनी एसआई मालाराम विश्नोई, चेतन सिंह व रेणु कुमारी को सस्पेंड कर दिया गया है।

The post जयपुर: राजस्थान में पुलिस डिपार्टमेंट का बड़ा एक्शन, 11 ट्रेनी एसआई सस्पेंड, 4 दिन पहले ही मिली थी पोस्टिंग first appeared on SVN 24 News Network.

]]>
https://svn24newsnetwork.com/archives/1140/feed 0
टिना डाबी और उनकी बहन रिया डाबी का प्रमोशन:प्रवीण गुप्ता, भास्कर सावंत एसीएस बने; 27 आईएएस, 45 आईपीएस और 29 आईएफएस प्रमोट..!! https://svn24newsnetwork.com/archives/1122 https://svn24newsnetwork.com/archives/1122#respond Wed, 01 Jan 2025 03:27:59 +0000 https://svn24newsnetwork.com/?p=1122 जयपुर राज्य सरकार ने नए साल से पहले 27 आईएएस, 45 आईपीएस और 29 आईएफएस को प्रमोशन दिया है। कार्मिक विभाग ने इसके लिए अलग-अलग आदेश जारी किए हैं। प्रमोशन के बाद इन अफसरों को फिलहाल मौजूदा पदों पर ही रखा गया है। एक जनवरी से ये आदेश लागू हो जाएगा। पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव ... Read more

The post टिना डाबी और उनकी बहन रिया डाबी का प्रमोशन:प्रवीण गुप्ता, भास्कर सावंत एसीएस बने; 27 आईएएस, 45 आईपीएस और 29 आईएफएस प्रमोट..!! first appeared on SVN 24 News Network.

]]>

जयपुर

राज्य सरकार ने नए साल से पहले 27 आईएएस, 45 आईपीएस और 29 आईएफएस को प्रमोशन दिया है। कार्मिक विभाग ने इसके लिए अलग-अलग आदेश जारी किए हैं। प्रमोशन के बाद इन अफसरों को फिलहाल मौजूदा पदों पर ही रखा गया है। एक जनवरी से ये आदेश लागू हो जाएगा।

पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव प्रवीण गुप्ता और पीएचईडी के प्रमुख सचिव भास्कर ए सावंत को एसीएस के पद पर प्रमोशन दिया गया है। दोनों अफसर अबोव सुपर टाइम से मुख्य सचिव पे स्केल में प्रमोट हुए हैं। मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव सिद्धार्थ सिहाग जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव स्केल से सलेक्शन स्केल में पदोन्नत हुए हैं, सिहाग अब विशिष्ट सचिव बन गए हैं।

सिद्धार्थ सिहाग और उनकी पत्नी को एक साथ प्रमोशन
बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी और उनकी बहन रिया डाबी को एक साथ प्रमोशन मिला है। टीना डाबी 2016 बैच की और रिया डाबी 2021 बैच की आईएएस है। टीना डाबी को सीनियर स्केल से जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव स्केल में और रिया को जूनियर स्केल से सीनियर स्केल में प्रमोशन मिला है। सिद्धार्थ

The post टिना डाबी और उनकी बहन रिया डाबी का प्रमोशन:प्रवीण गुप्ता, भास्कर सावंत एसीएस बने; 27 आईएएस, 45 आईपीएस और 29 आईएफएस प्रमोट..!! first appeared on SVN 24 News Network.

]]>
https://svn24newsnetwork.com/archives/1122/feed 0
ट्रांसफर के लिए टीचरों को करना होगा इंतजार:ग्रेड थर्ड के 90 हजार टीचर, पिछली सरकार ने आवेदन लेकर भी नहीं किया था तबादला https://svn24newsnetwork.com/archives/1089 https://svn24newsnetwork.com/archives/1089#respond Tue, 31 Dec 2024 12:42:49 +0000 https://svn24newsnetwork.com/?p=1089 बीकानेर राज्य की भजनलाल सरकार ने तबादलों पर लगा बैन तो हटा दिया लेकिन शिक्षा विभाग को इस आदेश से अलग रखा गया है। राज्यभर में करीब 90 हजार ग्रेड थर्ड टीचर्स ट्रांसफर की कतार में पिछले छह सालों से खड़े हैं। अब माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के एग्जाम खत्म होने के बाद ही नए ... Read more

The post ट्रांसफर के लिए टीचरों को करना होगा इंतजार:ग्रेड थर्ड के 90 हजार टीचर, पिछली सरकार ने आवेदन लेकर भी नहीं किया था तबादला first appeared on SVN 24 News Network.

]]>
बीकानेर

राज्य की भजनलाल सरकार ने तबादलों पर लगा बैन तो हटा दिया लेकिन शिक्षा विभाग को इस आदेश से अलग रखा गया है। राज्यभर में करीब 90 हजार ग्रेड थर्ड टीचर्स ट्रांसफर की कतार में पिछले छह सालों से खड़े हैं। अब माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के एग्जाम खत्म होने के बाद ही नए सत्र में टीचर्स ट्रांसफर की उम्मीद की जा रही है।

प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग ने मंगलवार को एक आदेश जारी करके एक जनवरी से दस जनवरी तक ट्रांसफर से रोक हटा दी है। इस आदेश में स्पष्ट किया गया है कि शिक्षा विभाग में तबादले नहीं होंगे। राज्य में सबसे ज्यादा कर्मचारियों वाले इस विभाग में ट्रांसफर नहीं होने से सबसे बड़ा झटका ग्रेड थर्ड के टीचर्स को लगा है।

पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार ने एक भी ग्रेड थर्ड टीचर का ट्रांसफर नहीं किया था। तत्कालीन शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने तबादलों के ग्रेड थर्ड टीचर्स से आवेदन मांगे तब 86 हजार टीचर्स ने आवेदन किया था। इन आवेदनों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। शिक्षा मंत्री डोटासरा हट गए और डॉ. बी.डी. कल्ला को शिक्षा मंत्री बना दिया गया। डॉ. कल्ला के कार्यकाल में भी किसी ग्रेड थर्ड टीचर का ट्रांसफर नहीं हुआ। इसके बाद सरकार ही बदल गई। भाजपा सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा हो गया है लेकिन ट्रांसफर फिर भी नहीं हो रहे।

इस बीच शिक्षा विभाग ने ग्रेड सेकंड, लेक्चरर, प्रिंसिपल और जिला शिक्षा अधिकारियों के ट्रांसफर किए। सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस सरकार ने ट्रांसफर किए थे। वर्तमान भाजपा सरकार ने भी कई टीचर्स के ट्रांसफर किए। दो दिन पहले ही जिला शिक्षा अधिकारियों का भी पदस्थापन किया लेकिन ग्रेड थर्ड टीचर्स को नहीं लगाया गया।

दूसरे जिलों में है टीचर

दरअसल, ग्रेड थर्ड टीचर्स प्रदेशभर के जिलों में पदस्थापित है। बड़ी संख्या में टीचर्स डार्क जोन के जिलों में ही पदस्थापित हुए और अब तक वहीं टिके हुए हैं। खासकर जैसलमेर, बाडमेर, बीकानेर, भीलवाड़ा, जालौर, प्रतापगढ़, बारां, बूंदी, झालावाड़ जिलों को डार्क जोन माना गया है। यहां से वैसे ही टीचर्स का ट्रांसफर मुश्किल से होता था और अब बेन लगने के बाद भी किसी टीचर को अपने गृह जिले में जाने का अवसर नहीं मिल रहा है।

ट्रांसफर पॉलिसी भी नहीं बनी

शिक्षा विभाग पिछले दो दशक से ट्रांसफर पॉलिसी की बात कर रहा है लेकिन अब तक ट्रांसफर पॉलिसी तैयार नहीं हुई। पिछली कांग्रेस सरकार और इससे पहले की भाजपा सरकार भी ट्रांसफर पॉलिसी की बात कर रही थी और अब वर्तमान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर भी ट्रांसफर पॉलिसी की चर्चा कर रहे हैं। दूसरे राज्यों की ट्रांसफर पॉलिसी का अध्ययन भी करवाया गया लेकिन पॉलिसी बनी नहीं

The post ट्रांसफर के लिए टीचरों को करना होगा इंतजार:ग्रेड थर्ड के 90 हजार टीचर, पिछली सरकार ने आवेदन लेकर भी नहीं किया था तबादला first appeared on SVN 24 News Network.

]]>
https://svn24newsnetwork.com/archives/1089/feed 0