राजलदेसर के निकटवर्ती ग्राम लाछड़सर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लाछड़सर में भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा संचालित मानक क्लब के तत्वावधान में मानक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें क्लब के सभी सदस्यों ने भाग लिया मानक क्लब प्रभारी श्री सोहन राम ने मानक क्लब के कार्यक्षेत्र, मानकों के उपयोग, हॉलमार्क तथा मानक निर्माण की प्रक्रिया को समझाया प्रधानाचार्य बहादुर सिंह ने निर्धारित मानक व गुणवत्ता युक्त वस्तुओं के उपयोग करने व कराने के लिए प्रेरित किया ईस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शांति बिस्सू ने हासिल किया दूसरा स्थान पूजा दैया तथा तीसरा स्थान औरमती सहू ने हासिल किया व चौथा स्थान गुन्जन शर्मा ने हासिल किया ईस अवसर पर उप प्राचार्य नेमीचन्द, हरमेन्द्र सारण, पवन कुमार, नितिन सिंघल, जैसराज दैया,जालूराम शीला राम प्रताप जाखड़ व शाला के अन्य स्टाफ़ उपस्थित रहे
सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया
