श्री श्याम सेवा मित्र मंडल राजलदेसर द्वारा एकादशी पर होने वाले फाल्गुन उत्सव की तैयारियां पूर्ण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

राजलदेसर स्थानीय नेशनल हाईवे नंबर 11 से बंडवा रोड पर स्थित गौड बाडी में बन रहे विशाल श्याम मंदिर प्रांगण में दिनांक 10 मार्च 2025, एकादशी को होने वाले भव्य श्याम कीर्तन ” एक शाम श्याम बाबा के नाम” की पूर्व तैयारी को अंतिम रूप देने हेतु श्याम सेवा मित्र समिति की बैठक, समिति के अध्यक्ष देवकिशन सुथार की अध्यक्षता में हुई। आयोजित भव्य कीर्तन कार्यक्रम के मंच संचालक वीरेंद्र लाटा व कोषाध्यक्ष श्रवण सैनी ने बताया कि फाल्गुन मास मे श्याम बाबा की बड़ी एकादशी को निर्माणाधीन मंदिर के आगे श्याम-बाबा की भव्य ज्योत, कार्यकर्ताओं द्वारा विशेष रूप से शृंगारिक श्याम बाबा की विग्रह के आगे पंडित बिहारी लाल दाधीच के द्वारा व बाबा का दिव्य गुणगान पूजा जांगिड़ बिसाऊ द्वारा किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय भवाई नृत्यांगना राधा हिंदुस्तानी, राजू-कृष्णा एन्ड पार्टी हिसार व प्रसिद्ध प्रेरक कॉमेडियन मोहन सिंह द्वारा भी बाबा के दरबार में बढ़ चढ़कर अपनी प्रस्तुतियां दी जाएगी। कार्यक्रम में महिलाओं के बैठने के लिए अलग से समुचित व्यवस्था होगी। समिति के सदस्यों द्वारा सामूहिक रूप से सभी श्याम प्रेमी भक्तों को इस भक्ति संगीत कार्यक्रम में सपरिवार अधिक से अधिक संख्या में आने तथा नव निर्माणाधीन मंदिर के लिए तन-मन और धन से सहयोग करने व करवाने की अपील की गई। श्याम मित्र समिति के समस्त कार्यकर्ताओं को अध्यक्ष द्वारा कार्य विभाजन कर कार्य व्यवस्था प्रभार भी सौंपा गया।

SHRAVAN KUMAR
Author: SHRAVAN KUMAR

Leave a Comment

और पढ़ें