राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर तीन राजलदेसर में स्वेटर वितरण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कोलकाता प्रवासी मूलतः रतनगढ़ निवासी उदारमना भामाशाह ललीत कुमार भरतिया के सौजन्य व व्याख्याता रिखा राम तालणिया की प्रेरणा से राजलदेसर के विद्यालय नं.3में आंगनवाड़ी व विद्यालय के कक्षा एक से चार के आज उपस्थित 60बच्चों को स्वैटर वितरण की गई।इस से पूर्व भी ललीत कुमार भरतिया द्वारा असहाय वृद्धजनों को तीस गर्म कम्बल वितरण की गई थी। विद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीएम श्री श्री यूनियन क्लब राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय राजलदेसर के व्याख्याता रिखा राम तालणिया व विशिष्ट अतिथि युवा विकास समिति के अध्यक्ष रतनलाल बारूपाल थे ।अध्यक्षता संस्था प्रधान जगदीश प्रसाद प्रजापत ने की ।कार्यक्रम में एडवोकेट जेपी बलानिया व लालचंद पंवार मचासीन अतिथि थे।
कार्यक्रम में समस्त स्टाफ की सरिता जोशी व सुनिता सिद्ध उपस्थित रहे।संचालन अध्यापक अमित कुमार शर्मा ने किया।

SHRAVAN KUMAR
Author: SHRAVAN KUMAR

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool