हिस्ट्रीशीटर ने उठाया घूंघट का फायदा। महिला बन छुपा था हिस्ट्रीशीटर, पुलिस आती तो घूंघट से इशारा कर लौटाता, 4 माह बाद पकड़ा गया। जोधपुर पुलिस से बचने के लिए शहर का एक हिस्ट्रीशीटर महिला बनकर बैठा था। फरवरी में मारपीट के एक मामले का वांटेड लखारा बाजार हरीनाम बस्ती निवासी दयाशंकर सांवरिया उर्फ बिट्टू (35) ने यह षड्यंत्र रचा। महिला बनने के लिए उसने हाथों को वैक्स करवाया, ब्लाउज साड़ी पहनी और गले में मंगलसूत्र भी डाला। जब पुलिस आती, तो वह इशारे से कहता कि दयाशंकर घर पर नहीं है। मुखबिर ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने कई बार घर जाकर निगरानी की, तब सामने आया कि वह महिला बनकर छुपा है। आखिरकार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस ने उसे पकड़ा, तब भी वह महिला के वेश में ही था।
