Dec 31, 2024
जयपुर: नागौर. जिला कलक्टर व जिला मजिस्ट्रेट अरुण कुमार पुरोहित ने वर्ष के अंतिम दिन नए वर्ष 2025 में नागौर जिले में 2 स्थानीय अवकाश की तिथि घोषित कर दी है। जिला कलक्टर की ओर से जारी आदेश के अनुसार 14 जनवरी 2025 मंगलवार को मकर संक्रान्ति और 27 अगस्त 2025 बुधवार को गणेश चतुर्थी को यह स्थानीय सार्वजनिक अवकाश घोषित किए हैं।
इन अवकाश के दिन जिले में छुट्टी रहेंगी। मकर संक्रांति के दिन जिला कलक्टर की ओर से छुट्टी घोषित होने से पतंगबाजी का उत्साह दोगुना हो जाएगा। बच्चे पतंगबाजी का अधिक समय तक लुत्फ उठा सकेंगे। साथ ही सरकारी दफ्तरों में कामकाज करने वाले भी इस दिन पूरा समय परिवार के साथ बिता पाएंगे। दूसरा अवकाश गणेश चतुर्थी का रहेगा। बुदि्ध के दाता गजानन की इस दिन विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। इस दिन नागौर किले में गणेश मंदिर में मेले का आयोजन होता है। साथ ही शहर में जगह-जगह पर गणेश के पाण्डाल सजाएजाते हैं। इस दिन भी जिला कलक्टर की ओर से स्थानीय अवकाश रहेगा
।
