अखिल भारतीय आचार्य ब्राह्मण सेना के सभी आदरणीयों एवं सम्माननीय सद्स्यों को प्रणाम एवं नववर्ष की ह्रदय से शुभकामनाएं।इस 2024 में हम सभी परिवार की तरह रहें और साथ मिलकर समाजिक उत्थान में संलग्न रहे।सभी का योगदान सराहनीय एवं प्रशंसनीय रहा। पर यह साल एक परिवार के रूप में जाते जाते एक सीख दे गया उम्मीद नहीं यकीन है कि यह सभी गलतियां इस वर्ष नहीं होंगी।हम सभी एक परिवार की तरह आने वाले वर्षों में कार्य करते रहे।
इसी शुभेच्छा के साथ आप सभी को नव वर्ष की बहुत बहुत शुभकामनाएं।
आपका
हरिराम आचार्य रतनगढ
अखिल भारतीय आचार्य ब्राह्मण सेना
प्रदेश प्रभारी राजस्थान

