राजलदेसर कस्बे में महानिदेशक पुलिस, राजस्थान, जयपुर द्वारा वांछित / स्थाई वांरटी/भगौड़े (335 बीएनएसएस) / उद्घोषित अपराधी / ईनामी अपराधी / गिरफतारी वांरट) की गिरफतारी के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला चुरू के निर्देशन में एवं दिनेश कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजानगढ अनिल कुमार वृताधिकारी रतनगढ के निकट सुपरविजन में कमलेश कुमार उनि थानाधिकारी पुलिस थाना राजलदेसर के नेतृत्व में शकृष्णदेवसिंह एवं विकास द्वारा ए.सी.जे.एम. साहब रतनगढ़ के न्यायालय से करीब 06 साल से फरार चल रहे स्थाई गिरफतारी वारन्टी दिनेश कुमार पुत्र श्यामलाल माली उम्र 32 साल निवासी वार्ड न 37 कालेरा बास चुरू को कस्बा रतनगढ से गिरफतार कर ए.सी.जे.एम. रतनगढ़ के न्यायालय में पेश किया गया।

