

*जयपुर:* जिले में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए शीतकालीन अवकाश 8 जनवरी तक बढ़ा दिए गए हैं. जिला कलेक्टर के निर्देश पर शीतलहर को देखते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने ये आदेश जारी किए. शिक्षा विभाग के ये आदेश सरकारी और प्राइवेट सभी शिक्षण संस्थानों पर लागू होंगे. राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में तेज शीतलहर के चलते माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने शीतकालीन अवकाश बढ़ाने की जिम्मेदारी जिला कलेक्टर को सौंपी. ऐसे में जयपुर जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी के निर्देश पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मंजू शर्मा ने शीतकालीन अवकाश को दो दिन और बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं. इससे पहले तक शीतकालीन अवकाश 5 जनवरी तक निर्धारित किए गए थे. इसके बाद 6 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जयंती होने के चलते स्कूलों का अवकाश रहा.
वहीं, अब शीतलहर को देखते हुए 7 और 8 जनवरी को भी अवकाश घोषित किया गया है. हालांकि, 2 दिन का ये अवकाश कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए ही लागू होगा. मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया कि ये आदेश सरकारी स्कूलों के साथ-साथ तमाम प्राइवेट स्कूलों पर भी लागू होंगे. आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित स्कूल संचालक के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्रों की नियमित कक्षा संचालित होंगी. इसके साथ ही अध्यापकों की भी छुट्टी नहीं होगी. अध्यापकों को नियमित समय पर ही स्कूल पहुंचना होगा. आपको बता दें कि शीत लहर के चलते अब राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में दिन का तापमान भी लुढ़कने लगा है. उत्तरी बर्फीली हवाओं ने कंपकपी छुड़ा दी है. जयपुर जिले में कोहरा और गलन भी देखने को मिल रही है. कोहरे के कारण वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इधर, श्रीगंगानगर में भी शीतलहर को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई है. यहां कक्षा 1 से 8वीं तक के विद्यार्थियों की 11 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ा दी गई है. साथ ही 11 जनवरी तक सभी राजकीय व निजी विद्यालयों में अवकाश रहेगा.
