धूमधड़कली का एक ओर विडियो आया सामने,ये बोली

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ से अपने प्रेमी के साथ शादी करने के बाद चर्चा में आई सोशल मीडिया कॉमेडियन जाह्नवी मोदी का गुरुवार को एक और वीडियो सामने आया। वीडियो में जाह्नवी अपने पति के साथ नजर आई। उसने कहा-मेरा अपहरण नहीं हुआ है। मैं मर्जी से गाड़ी में बैठी।दरअसल, राजस्थान की सोशल मीडिया एक्ट्रेस-कॉमेडियन जाह्नवी मोदी (25) के परिजन ने बुधवार को बेटी के किडनैप होने का मामला दर्ज कराया था। एक्ट्रेस की मां ने तरुण सिकलीगर नाम के लड़के पर बेटी को श्रीडूंगरगढ़ के बाजार से कार में किडनैप करने का आरोप लगाते हुए थाने में एफआईआर कराई थी। इसके बाद जाह्नवी ने शादी का वीडियो जारी कर बताया था कि उसने तरुण के साथ जोधपुर में शादी कर ली है।

वीडियो में कहा- किडनैप का केस झूठा,जान को खतरा
गुरुवार को जाह्नवी का एक और वीडियो सामने आया जिसमें वह पति तरुण सिकलीगर के साथ नजर आई। उसने वीडियो में कहा- नमस्ते, मैं जाह्नवी मोदी। मैं मेरे पूरे होशो हवास में बताना चाहती हूं कि मेरा अपहरण नहीं हुआ है। मैं मर्जी से गाड़ी में बैठी थी। मैंने मेरी मर्जी से शादी की है। मेरे घरवालों ने किडनैप का जो केस लगाया है वह झूठा है। मैं बालिग हूं। मुझे मेरे फैसले लेने का अधिकार है। मुझे जान का खतरा है। पुलिस प्रशासन मेरी हेल्प करे, मुझे प्रोटेक्शन दे।वीडियो में तरुण दिखाई दिया लेकिन उसने एक शब्द भी नहीं कहा। तरुण और जाह्नवी ने बुधवार को जोधपुर के आर्य समाज मंदिर में विवाह किया था और वीडियो सोशल मीडिया पर डाला था।वीडियो सामने आने के बाद एडिशनल एसपी कैलाश सांदू ने कहा- वैसे तो ये पारिवारिक मामला है, फिर भी अगर किसी को खतरा है तो पुलिस सुरक्षा देने के लिए तैयार है। इसके लिए जाह्नवी को सामने आना होगा, पुलिस को अपील करनी होगी।

किडनैप केस के बाद पुलिस ने खंगाली कॉल डिटेल
जाह्नवी के अपहरण की एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसके मोबाइल फोन की एक्टिविटी को चेक किया था। जिसमें तरुण सिकलीगर के साथ लंबे समय से बातचीत होने की पुष्टि हुई। ऐसे में पुलिस को स्पष्ट हो गया था कि ये अपहरण का नहीं बल्कि प्रेम प्रसंग का मामला है। पुलिस को उम्मीद थी कि जल्दी ही दोनों सामने आ जाएंगे।

सोशल मीडिया शो मुकेश की कॉमेडी से चर्चा में आईं
जाह्नवी बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में मोमासर बास मोहल्ले की रहने वाली हैं। जाह्नवी के इंस्टाग्राम आईडी पर 23 हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं। जिस यूट्यूब चैनल के शो में वो काम करती हैं, उसके सब्सक्राइबर की संख्या लाखों में हैं। वे बीकानेर के मुकेश के साथ उनके सोशल मीडिया शो “मुके श की कॉमेडी” में नजर आती है। “धूमधड़कली” के संवाद से चर्चित जाह्नवी सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चित है।

SHRAVAN KUMAR
Author: SHRAVAN KUMAR

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool